Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

अफगान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. पुलिस डिपार्टेमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि अभी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है. यह हमला स्थानीय समय 11 बजे के आसपास का है. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
  • January 4, 2016 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काबुल. हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. पुलिस डिपार्टेमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि अभी हताहत और नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह हमला स्थानीय समय 11 बजे के आसपास का हुआ था. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट के समीप हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में ब्लास्ट कर लिया. हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 
 
भारतीय दूतावास पर भी हुआ है हमला
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी हमला हुआ है. वहां अब भी भीषण गोलाबारी जारी है. इनमें दो हमलावरों के मारे जाने की खबर है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं. 
 
पिछले हफ्ते भी एयरपोर्ट के पास हुआ था हमला
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी इसी इलाके में एक आत्मघाती हमले में एक की मौत और 33 लोग घायल हो लोग हुए थे. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

Tags

Advertisement