#Pathankot हमले की पाकिस्तान ने की आलोचना

पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की. 'रेडियो पाकिस्तान' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में भारत सरकार, भारत के लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई और हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Advertisement
#Pathankot हमले की पाकिस्तान ने की आलोचना

Admin

  • January 2, 2016 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में भारत सरकार, भारत के लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई और हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 
 
बयान के मुताबिक, पाक ने कहा है कि हाल में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्को से बनी सद्भावना के आधार पर पाक अपने साझेदार भारत के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्र से आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है. 
 
बता दें कि पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमला तड़के 3.30 बजे शुरू हुआ था. इस हमले में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.  

Tags

Advertisement