दुबई. नए साल के जश्न  के दौरान दुबई के बुर्ज खलीफा के पास द एड्रस होटल में आग लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग आतिशबाजी के कारण लगी है.

बताया जा रहा है कि होटल के कई फ्लोर आग की चपेट में आ गए है. अभी तक किसी को हानि पहुंचने की खबर नहीं आई है.