Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाक के सरकारी दफ्तर में आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

पाक के सरकारी दफ्तर में आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सरकारी दफ्तर में हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में 26 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और अन्य 52 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
  • December 30, 2015 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सरकारी दफ्तर में हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में 26 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और अन्य 52 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से छह की हालत नाजुक है.
 
डीसीपी सैयद खान के अनुसार, हमला मरदान जिले के दोसेहरा चौक इलाके में नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नादरा) के मुख्य गेट पर हुआ, यहां एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को बम से उड़ा दिया. हमलावर की उम्र 20-25 साल बताई गई है और वह दफ्तर के अंदर तबाही मचाना चाहता था, लेकिन मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी के रोक कर तलाशी लेने पर उसने वहीं स्वयं को उड़ा दिया.
 
बम निरोधक दस्ते का मानना है कि इस हमले में करीब आठ किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए आतंकवादी समूह जमात-उल-अहरार ने ली है.

Tags

Advertisement