लाहौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक तय हुई कुछ घंटे की पाकिस्तान यात्रा पर लाहौर पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने लाहौर एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया और उसके बाद दोनों हेलिकॉप्टर से नवाज़ के घर रायविंड रवाना हो गए हैं.
नवाज़ शरीफ़ का आज 65वां जन्मदिन है और उनकी बेटी मरयम नवाज़ की बेटी की आज शादी भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने मॉस्को से सुबह काबुल पहुंचने के बाद नवाज़ को फोन करके बर्थडे विश किया था और ऐसा लगता है कि उसी समय नवाज़ ने नातिन की शादी में आने का न्योता दिया जिसे मोदी ने कबूल कर लिया.
पहले कहा जा रहा था कि नवाज़ और मोदी लाहौर एयरपोर्ट पर ही लंच करेंगे और फिर मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे लेकिन लाहौर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से नवाज़ के साथ उनके घर रायविंड जाने से ये साफ हो गया है कि वो नवाज़ की नातिन की शादी में शामिल होने के बाद ही दिल्ली लौटेंगे.