प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.30 बजे मॉस्को पहुंच गए है. यहां एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी 16वीं इंडिया-रशिया एनुअल मीट में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को गए हैं. यह मीटिंग हर साल होती है.
मॉस्को. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.30 बजे मॉस्को पहुंच गए है. यहां एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी 16वीं इंडिया-रशिया एनुअल मीट में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को गए हैं. यह मीटिंग हर साल होती है.
Cold and rain are no obstacles for a red carpet welcome for PM @narendramodi at Moscow Airport pic.twitter.com/pDztaXMa7k
— Vikas Swarup (@MEAIndia) December 23, 2015
रूस और भारत के नेता और अफसर अहम मुद्दों पर बातचीत करते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी इसमें पहली बार शामिल होंगे. बुधवार रात को मोदी और पुतिन 18 भारतीय और 34 रुसी व्यापारियों से मुलाकात करेंगे.