टोक्यो. इंटरनेशनल हैकर्स ‘एनोनिमस’ ने सितम्बर महीने से लेकर अब तक जापान की 97 वेबसाइट्स को हैक कर ली है. जापान पुलिस ने इस बात की जानकारी रविवार को दी.
जापान के राष्ट्रीय प्रसारक ‘एनएचके’ की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल पुलिस एजेंसी ने कहा था कि हैकरों के साइबर हमले सितम्बर से बढ़ गए हैं. बता दें कि ‘एनोनिमस’ हैकरों के इस ग्रुप ने कम से कम 97 साइबर हमलों की जिम्मेदारी ली है.
जिसमें उन्होंने एयर पोर्ट, समाचार एजेंसियां और सरकारी कार्यालयों के साथ कई तरह की वेबसाइटों को निशाना बनाया है. इनकी साइट्स को भारी ट्रैफिक से बाधित कर दिया है. इसे ‘डीडीओ’ या ‘डिस्ट्रिब्यूटिड डिनायल ऑफ सर्विस’ कहा जाता है.
फिलहाल पुलिस यह जानने के लिए की कोशिश कर रही है कि हैकर्स ने हमलों को कहां से अंजाम दिया.
IANS