मॉरिशस. बम की सूचना के बाद केन्याई कोस्टल सिटी मोमबासा में मॉरिशस से पेरिस जाने वाली एयर फ्रांस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट के शौचालय में एक संदिग्ध डिवाइस मिला था जिसके बाद उसके बम होने की अटकले लगाई जा रही थी.
रविवार को पुलिस प्रवक्ता चार्ल्स ओविनी ने बताया कि बोइंग 777 एयर फ्रांस फ्लाइट 463 पेरिस के शाल द गोल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई थी.
पायलटों ने इसी दौरान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मोई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर आधी रात को मैसेज किया. उस समय प्लेन में 459 यात्री मौजूद थे.
इस फ्लाइट को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर पेरिस पहुंचना था लेकिन बम की सूचना के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया साथ ही डिवाइस को बाहर निकाल दिया गया.