Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पोप फ्रांसिस की मंजूरी, संत घोषित की जाएंगी मदर टेरेसा

पोप फ्रांसिस की मंजूरी, संत घोषित की जाएंगी मदर टेरेसा

विदेशी समाचार चैनलों की ख़बरों के मुताबिक़ पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार को मान्यता दे दी है. इसके बाद अगले साल मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने की संभावना और प्रबल हो गई है.

Advertisement
  • December 18, 2015 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वेटिकन. विदेशी समाचार चैनलों की ख़बरों के मुताबिक़ पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार को मान्यता दे दी है. इसके बाद अगले साल मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने की संभावना और प्रबल हो गई है.
 
इतालवी कैथोलिक कॉन्फ्रेंस के अख़बार इवेनर ने कहा है कि ये चमत्कार कई ब्रेन ट्यूमरों से पीड़ित एक ब्राजीली व्यक्ति से उपचार से जुड़ा है. मदर टेरेसा को 2003 में पोप जॉन पॉल द्वितीय ने धन्य घोषित किया था जो संत बनाए जाने की प्रक्रिया का पहला चरण है. मदर टेरेसा को कोलकाता की झुग्गी बस्तियों में उनके काम के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. उनका 1997 में निधन हुआ था.

Tags

Advertisement