Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मुसलमानों के खिलाफ बोलकर ट्रंप बने रिपब्लिकन की पहली पसंद

मुसलमानों के खिलाफ बोलकर ट्रंप बने रिपब्लिकन की पहली पसंद

अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन की तरफ से उम्मीदवारी की रेस में डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य सभी उम्मीदवारों को काफी पीछे छोड़ दिया है. नए नेशनल सर्वे के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अब 41 प्रतिशत रिपब्लिकन वोटर्स की पहली पसंद बन गए हैं. बता दें कि ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की घोषणा करके नए विवाद को जन्म दे दिया था.

Advertisement
  • December 17, 2015 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन की तरफ से उम्मीदवारी की रेस में डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य सभी उम्मीदवारों को काफी पीछे छोड़ दिया है. नए नेशनल सर्वे के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अब 41 प्रतिशत रिपब्लिकन वोटर्स की पहली पसंद बन गए हैं. बता दें कि ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की घोषणा करके नए विवाद को जन्म दे दिया था.
 
मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए इस सर्वे में सामने आया है कि ट्रंप की लोकप्रियता में अपने मुस्लिम विरोधी रुख के बाद ख़ासा उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर में कराए गए एक सर्वे के मुताबिक ट्रंप तब 28 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं की पसंद थे. नए सर्वे के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल टेड क्रूज़ 14 प्रतिशत, मार्को रुबियो 10 प्रतिशत और बेन कार्सन 9 प्रतिशत के साथ ट्रंप से अब मीलों पीछे दिखाई दे रहे हैं.

Tags

Advertisement