काठमांडु. पूर्वी नेपाल में ईंट के भट्टे में विस्फोट होने की वजह से छह भारतीय मजदूरों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मरने वाले 6 भारतीयों में से 4 नाबालिग है. मरने वाले भारतीयों में पश्चिम बंगाल के सद्दाम हुसैन (16), राहुल मियां (12), सलीम मियां (16) व बिहार के गरीबलाल पासवान (50), मिथिलेश पासवान (25) व मुस्ताफ मियां (16) शामिल हैं. मारे गए नेपालियों में भगाली देव चौधरी और शिव लाल चौधरी भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार विस्फोट की वजह से 105 फुट ऊंची चिमनी के गिर जाने से लोगों की मौत हुई है. हादसे में करीबन 25 व्यक्ति घायल हो गए है जिनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि चिमनी से धुआं न निकलने की वजह से हादसे ने भयानक रुप ले लिया. हालांकि चिमनी की मरम्मत थोड़े समय पहले ही की गई थी लेकिन चिमनी में रखी गई लकड़ी व प्लास्टिक को नहीं हटाया गया था. लोगों ने बताया कि नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप की वजह से चिमनी का खासा नुकसान पहुंचा था.