Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 15-20 लोगों ने जर्मनी के फेसबुक ऑफिस में की तोड़फोड़

15-20 लोगों ने जर्मनी के फेसबुक ऑफिस में की तोड़फोड़

जर्मनी के हेमबर्ग स्थित फेसबुक ऑफिस में 15-20 लोगों के एक समूह ने तोड़फोड़ की. उन्होंने ऑफिस की इमारत के एंटरेंस गेट पर कांच के शीशे तोड़ दिए और पेंट, स्प्रे से 'फेसबुक डिस्लाइक' लिख दिया.

Advertisement
  • December 14, 2015 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. जर्मनी के हेमबर्ग स्थित फेसबुक ऑफिस में 15-20 लोगों के एक समूह ने तोड़फोड़ की. उन्होंने ऑफिस की इमारत के एंटरेंस गेट पर कांच के शीशे तोड़ दिए और पेंट, स्प्रे से ‘फेसबुक डिस्लाइक’ लिख दिया.
 
ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘गार्डियन’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी जर्मनी के इस शहर की पुलिस ने कहा कि फेसबुक ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाले काले कपड़े और हुडी पहने हुए थे. इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है. 
 
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के यूरोपीय हेड जर्मनी जांच के दायरे में आता है. आरोप है कि फेसबुक नस्लीय टिप्पणियों को हटाने में नाकाम रहा है. ऐसे में जबकि देश शरणार्थियों की संख्या से जूझ रहा है, फेसबुक पर नस्लीय टिप्पणियों से यहां के नेता चिंतित हैं.
 
फेसबुक के प्रवक्ता के अनुसार, “हम कह सकते हैं कि आरोपों में दम नहीं है. फेसबुक या इसके कर्मचारियों ने जर्मनी के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.” कंपनी ने यह भी कहा कि वह नस्लभेद के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों को प्रोत्साहित करेगा और नस्लीय टिप्पणियों पर निगरानी बढ़ाएगा. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
 

Tags

Advertisement