पाकिस्तान एक भीड़भाड़ वाले कपड़ा बाजार में एक बम विस्फोट में करीब 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 60 लोग घायल हो गए है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान एक भीड़भाड़ वाले कपड़ा बाजार में एक बम विस्फोट में करीब 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 60 लोग घायल हो गए है. फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
ये विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से सटे अशांत दक्षिण पश्चिम कबायली क्षेत्र में एक भीड़भाड़ वाले कपड़ा बाजार में हुआ था. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका पराचिनार इलाके के ईदगाह मार्केट में हुआ. उस समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग थे जो कपड़ों की खरीददारी के लिए पहुंचे थे.