वाशिंगटन. अमेरिका के अटलांटा में एक माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की एक मुस्लिम छात्रा के पिता ने एक टीचर पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी बेटी से पूछा है कि वह अपने बस्ते में कोई बम तो नहीं ला रही है.
छात्रा के पिता अब्दिरिजक अदन का आरोप है कि जॉर्जिया स्थित शिलोह मिडिल स्कूल में टीचक ने हिजाब पहने उनकी 13 वर्षीय बेटी को रोका और पूछा कि क्या वह अपने बैग में बम रखे हुए है. अदन ने अटलांटा जर्नल से कहा कि इस घटना की वजह से उनकी बेटी बेहद दुखी है.
अदन का कहना है कि मैं बहुत दुखी हूं. मैं अपनी बेटी को स्कूल से हटा लूंगा. उन्होंने कहा कि हम अफ्रीका से हैं, हम मुस्लिम हैं, हम अमेरिका में रहते हैं. मैंने अपने बच्चों को यह नहीं सिखाया है कि वे किसी से नफरत करें या खुद को दूसरों से बेहतर समझें.
इस घटना पर विवाद बढ़ता देख ग्विनेट काउंटी पब्लिक स्कूल की प्रवक्ता स्लोन रोच ने एक अखबार से कहा कि स्कूल के प्रवक्ता ने परिवार से माफी मांगी है. स्कूल अधिकारियों का मानना है कि यह टिप्पणी किसी दुर्भावना से नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने बस्ते नीचे रखने को कह रही थी, तभी टीचर ने यह टिप्पणी की थी.
वहीं काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन की जॉर्जिया इकाई के बोर्ड अध्यक्ष यूसुफ बुर्क ने अखबार से कहा कि यह घटना दिखाती है कि किस तरह ‘इस्लाम को लेकर डर’ का स्तर लोगों के बीच के संबंधों को खराब कर रहा है.
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही…
कई महिलाओं के साथ नॉर्वे के एक छोटे से गांव में थ यौन शोषण का…
इसी बीच ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल…
अगर आप अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं और चश्मा लगाने से बचना चाहते…
किचन में कुछ वस्तुओं का गलत स्थान पर होना या उनका वहां होना वास्तु दोष…
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (26 नवंबर) आरक्षण के मुद्दे पर सरकार…