Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कुछ लोग चाहते हैं भारत-पाक के बीच बातचीत न हो: इमरान

कुछ लोग चाहते हैं भारत-पाक के बीच बातचीत न हो: इमरान

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान बात न करें लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए. इमरान ने मोदी से मुलाक़ात को सफल बताया और कहा कि मुलाकातों का दौर आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement
  • December 12, 2015 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान बात न करें लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए. इमरान ने मोदी से मुलाक़ात को सफल बताया और कहा कि मुलाकातों का दौर आगे भी जारी रहेगा. 
 
इमरान ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि ऐसे तत्व हैं जो बातचीत को पटरी से उतारने का प्रयास करेंगे. रूकावट डालने की कोशिश की जाएगी. परंतु उनको बातचीत के लिए आगे बढ़ना चाहिए और नहीं रूकना चाहिए.’’ इमरान ने कहा कि दोनों देश के नेतृत्व को लोगों को अमन के फायदे के बारे में समझाना चाहिए. इसके साथ ही इमरान खान ने भारत पाक सीरीज़ कहा, ”मैंने पीएम मोदी से भआरत पाक क्रिकेट को लेकर भी बात की. उन्होंने जवाब में मुस्करा दिया. मैं पॉजीटिव आदमी हूं और मैं पीएम मोदी की इस मुस्कराहट को भी पॉजीटिव लेता हूं.”

Tags

Advertisement