नेपाल में एक बस दुर्घटना में बुधवार को 17 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पृथ्वी राजमार्ग पर तेज गति से दिशा बदलने के दौरान बस नदी में जा गिरी.
काठमांडू. नेपाल में एक बस दुर्घटना में बुधवार को 17 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पृथ्वी राजमार्ग पर तेज गति से दिशा बदलने के दौरान बस नदी में जा गिरी.
पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह खाडका ने बताया कि दुर्घटना सुबह 6.40 बजे उस समय हुई, जब कई भारतीय तीर्थ यात्रियों से सवार बस पृथ्वी राजमार्ग पर फिसल गई और 200 मीटर तक पलटी खाती हुई धाडिंग जिले में जयाप्रे नदी में जा गिरी. उन्होंने कहा, “हम दुर्घटना में मारे गए नौ पुरुषों और आठ महिलाओं का नाम और पता जानने की कोशिश कर रहे हैं.”
पुलिस ने बताया कि 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बस में सवार 45 लोग पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर भारत के गोरखपुर लौट रहे थे. घायलों का टीचिग हॉस्पीटल, वयोदहा हॉस्पीटल, शाहिद मेमोरियल हॉस्पीटल और नोरविक हॉस्पीटल सहित काठमांडू के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. सेना, पुलिस, सशस्त्र पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर राहत कार्य चलाया.
IANS