Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • घर आई बिन बुलाई विशाल छिपकली, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

घर आई बिन बुलाई विशाल छिपकली, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

अक्सर घर में एक ऐसा छोटा जीव देखा जाता है जिसे देखकर ज्यादातर लोग डर जाते है लेकिन अगर वही जीव विशाल रुप में सामने आ जाए तो डर की कोई सीमा नहीं रहती. जी हां ये जीव है छिपकली जिसके विशाल रुप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
  • December 8, 2015 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मेलबर्न. अक्सर घर में एक ऐसा छोटा जीव देखा जाता है जिसे देखकर ज्यादातर लोग डर जाते हैं लेकिन अगर वही जीव विशाल रुप में सामने आ जाए तो डर की कोई सीमा नहीं रहती. जी हां ये जीव है छिपकली जिसके विशाल रुप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  
 
उम्मीद नहीं थी घर के मालिक को
 
आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले नागरिक एरिक हौलैंड के घर के पिछले आगंन में विशाल छिपकली को देखा गया है जिसे देखकर एरिक चौंक गए. उन्होंने बताया कि मैं तो अपने शेड में बैठकर काम कर रहा था, तभी मैने दरवाजा खोला और देखा कि एक बड़ी सी चीज़ सामने से गुज़री है और फिर वो गायब हो गई.’
 
ऐसी दिखती है विशाल छिपकली
 
घर के आंगन में देखी गई छिपकली पांच फुट से भी लंबी थी जिसका वजन 20 किलो तक बताया जा रहा है. बता दें कि इस छिपकली को लेस मॉनिटर या लेस गुआना कहते है. छिपकली को बहुत कम देखा गया है साथ ही इसका विशाल रुप सोशम मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags

Advertisement