बीजिंग. चीन की राजधानी बीजिंग में भयंकर वायु प्रदूषण को देखते हुए पहली बार ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. चेतावनी जारी होने के साथ ही अधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने और फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
2.2 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाला ये शहर धुंध की मोटी चादर की तह में छुपा हुआ है और आने वाले महीनों में स्थिति और खराब होने की आशंका है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बीजिंग ने वायु प्रदूषण संबंधी अलर्ट को आज ‘ओरेंज’ रंग से बढ़ाकर सर्वाधिक ‘रेड’ कर दिया है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब राजधानी में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जो मंगलवार को सुबह सात बजे से बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस अलर्ट के बाद स्कूल, कॉलेज और कई फैक्ट्रियों पर ताला लटका दिया है.
बयान के मुताबिक इस दौरान कारों एक दिन के अंतर पर, उनके सम-विषम नंबर प्लेटों के आधार पर सड़क पर आने की अनुमति होगी. इसके अलावा सम-विषम के आधार पर 30 प्रतिशत सरकारी कारों के सड़कों पर आने पर प्रतिबंध होगा.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…