Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यमन: कार में विस्फोट कर ISIS ने की अदन के गवर्नर की हत्या

यमन: कार में विस्फोट कर ISIS ने की अदन के गवर्नर की हत्या

यमन के बंदरगाह शहर अदन के गवर्नर जाफर मोहम्मद साद की कार विस्फोट में हत्या कर दी गई है. इस विस्फोट में गवर्नर सहित उनके पांच बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई है.

Advertisement
  • December 6, 2015 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अदन. यमन के बंदरगाह शहर अदन के गवर्नर जाफर मोहम्मद साद की कार विस्फोट में हत्या कर दी गई है. इस विस्फोट में गवर्नर सहित उनके पांच बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई है.

इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है. अज्ञात हमलावरों ने गवर्नर साद की कार पर एक रॉकेट ग्रेनेड से हमला किया था. बता दें कि साद की नियुक्ति हाल ही में हुई थी और उन्हें राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी का करीबी माना जाता था.

इतना ही नहीं साद ने अदन से हूथी बागियों को बाहर करने वाले सरकारी बलों का नेतृत्व करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Tags

Advertisement