नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पाकिस्तान के अपने आधिकारिक दौरे पर सोमवार को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं.
नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार पाकिस्तान के अपने आधिकारिक दौरे पर सोमवार को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. इससे पहले जिनपिंग ने कहा, ‘मैं अपनी इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग की रूपरेखा को तैयार करने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर में ठोस प्रगति करने और दूसरे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पाकिस्तानी नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हूं.’
जिनपिंग सोमवार और मंगलवार को पाक के दौरे पर होंगे और फिर इंडोनेशिया के बानदुंग सम्मेलन में शामिल होंगे. अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. जिनपिंग के इस दौरे पर 46 अरब डॉलर के आर्थिक कॉरिडोर का मुद्दा अहम है.
IANS