कोसोवो की संसद में विरोध प्रदर्शन के बीच विपक्षी सांसदों ने आंसू गैस के गोसे छोड़ दिए. इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने मिर्च स्प्रे भी किया, जिसके बाद संसद में अफरा तफरी मच गई.
प्रिस्टीना. कोसोवो की संसद में विरोध प्रदर्शन के बीच विपक्षी सांसदों ने आंसू गैस के गोसे छोड़ दिए. इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने मिर्च स्प्रे भी किया, जिसके बाद संसद में अफरा तफरी मच गई.
कोसोवो संसद में पिछले तीन महीनों में ये चौथी घटना है जब विपक्ष ने कार्रवाई बाधित करने के लिए आंसू गैस और मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया है. विपक्ष ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि वो सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
क्या है मामला ?
विपक्ष की मांग है कि सरकार सर्बिया और उसके पूर्व दक्षिण प्रांत यानी कोसोवो के बीच हुए समझौतों को खत्म करें. सरकार ने सर्बिया के नागरिकों के हित में कुछ अधिकार दिए जिस पर विपक्ष को कड़ा ऐतराज है. बता दें कि कोसोवो 2008 में सर्विया से अलग हुआ था.