पेरिस. खबर आ रही है कि जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात हुई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह मुलाक़ात सिर्फ शिष्टाचार तक ही सीमित रही.
बता दें कि इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को नियंत्रित करने के मकसद से विभिन्न देशों के बीच एक कानूनी रूप से बाध्यकारी वैश्विक समझौता होने की उम्मीद है. पीएम मोदी के फ्रांसीसी राजधानी पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘सलाम पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉप 21 (COP21)में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं.’