Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘रुस को सौंपा जाएगा मार गिराए गए विमान के पायलट का शव’

‘रुस को सौंपा जाएगा मार गिराए गए विमान के पायलट का शव’

टर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने ऐलान किया है कि कुछ दिनों पहले टर्की-सीरिया की सीमा में मार गिराए गए रुसी विमान के पायलट का शव रुस को सौंपा जाएगा. दावुतोगलु ने कहा, ''वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को बीती रात सीमा से बरामद कर लिया गया. इसे जल्द रुस को सौंप दिया जाएगा.''

Advertisement
  • November 29, 2015 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अंकारा. टर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने ऐलान किया है कि कुछ दिनों पहले टर्की-सीरिया की सीमा में मार गिराए गए रुसी विमान के पायलट का शव रुस को सौंपा जाएगा. दावुतोगलु ने कहा, ”वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को बीती रात सीमा से बरामद कर लिया गया. इसे जल्द रुस को सौंप दिया जाएगा.”

बता दें कि 23 नवंबर को हवाई सीमा उल्लंघन के शक में टर्की ने एक रुसी सैन्य विमान को मार गिराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्की के सैन्य अधिकारियों ने कई बार विमान के पायलट को चेतावनी दी. लेकिन वहां से बार-बार चेतावनी के नजरअंदाज के बाद विमान को सीरिया सीमा पर मार गिराया गया.

Tags

Advertisement