Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस रवाना हुए पीएम मोदी, जलवायु सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

फ्रांस रवाना हुए पीएम मोदी, जलवायु सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना हो गए हैं. बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन होना है. इस कांफ्रैस में अस्सी से ज्यादा देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
  • November 29, 2015 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना हो गए हैं.

बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन होना है. इस कांफ्रैस में अस्सी से ज्यादा देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा ले रहे हैं.

पेरिस में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जलवायु परिवर्तन पर होने वाली पेरिस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी की मुलाकात होगी.

दोनों की मुलाकात 30 नवंबर को होगी. यह मुलाकात जलवायु परिवर्तन पर एक मजबूत वैश्विक समझौता तैयार करने के प्रयासों के तहत होगी.

साल 2014 के बाद से यह ओबामा की मोदी के साथ सातवीं मुलाकात होगी. इस साल मोदी और ओबामा की यह तीसरी मुलाकात होगी. 

Tags

Advertisement