Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्तरी आयरलैंड में भारतीय परिवार के घर में लगाई आग, सभी सुरक्षित

उत्तरी आयरलैंड में भारतीय परिवार के घर में लगाई आग, सभी सुरक्षित

नई दिल्ली. उत्तरी आयरलैंड के ऐंट्रिम में एक भारतीय परिवार पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर आग लगा दी. हमलावारों ने पेट्रोल बम फेंक कर घर में आग लगाई थी. फिलहाल घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुबी फिलिप नाम की महिला के घर पर कुछ उपद्रवियों ने कल हमला कर […]

Advertisement
  • November 29, 2015 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. उत्तरी आयरलैंड के ऐंट्रिम में एक भारतीय परिवार पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर आग लगा दी. हमलावारों ने पेट्रोल बम फेंक कर घर में आग लगाई थी. फिलहाल घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुबी फिलिप नाम की महिला के घर पर कुछ उपद्रवियों ने कल हमला कर दिया. हमले में घर के बाहर खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हमले के वक्त सुबी और उनकी दो बेटियां घर में ही मौजूद थीं.

सुबी ने कहा, ‘‘मैंने काफी शोर सुना और जब अपने बिस्तर से उठकर देखा तो मुझे चारो ओर आग जलती हुई नजर आयी। मैं सीढिय़ों से उतरकर नीचे आयी और मैंने चिल्लाना शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति भारत गए हुए हैं.

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हमलावारों ने इस भारतीय परिवार को क्यों निशाना बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

Tags

Advertisement