रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा ऑस्ट्रेलिया का ‘दुर्गा मंदिर’

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बने सबसे बड़े दूर्गा मंदिर को रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. ये दूर्गा मंदिर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण पिछले पांच साल से किया जा रहा है. ये मंदिर मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में स्थित है.

Advertisement
रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा ऑस्ट्रेलिया का ‘दुर्गा मंदिर’

Admin

  • November 27, 2015 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बने सबसे बड़े दूर्गा मंदिर को रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. ये दूर्गा मंदिर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मंदिर है.

इस मंदिर का निर्माण पिछले पांच साल से किया जा रहा है. ये मंदिर मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में स्थित है.

बता दें कि ये ऑस्ट्रेलिया में तेजी से हिंदू जनसंख्या बढ़ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई हिंदू की संख्या 2004 में 1,32,800 थी, जो साल 2014 में बढ़कर 3,97,200 हो गई है.

विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में ये मंदिर शानदार आतिशबाजी के बाद खोला जाएगा. जिसके बाद मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे.

 

Tags

Advertisement