Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पंजाब में 1000 प्रदर्शनकारी अरेस्ट, सेना भी तैनात

नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI समर्थक इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. इस समय पूरे पाकिस्तान में बवाल हो रहा है जहां PTI समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है. बीते दिन सेना के कोर कमांडर के घर में भी तोड़फोड़ की गई और उसे […]

Advertisement
Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पंजाब में 1000 प्रदर्शनकारी अरेस्ट, सेना भी तैनात

Riya Kumari

  • May 10, 2023 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI समर्थक इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. इस समय पूरे पाकिस्तान में बवाल हो रहा है जहां PTI समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है. बीते दिन सेना के कोर कमांडर के घर में भी तोड़फोड़ की गई और उसे आगे के हवाले कर दिया.

130 पुलिसकर्मी घायल

इस समय पकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 के करीब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर हिंसक प्रदर्शन करने का आरोप है जिसकी चपेट में आने से अब तक कुल 130 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालातों पर काबू पाने के लिए सेना को तैनात किया गया है.

 

लाहौर में पुलिस स्टेशन पर हमला

इमरान खान की गिरफ्तारी पर चल रहे बवाल के बीच लाहौर पुलिस का कहना है कि पीटीआई के समर्थकों ने शदमान पुलिस स्टेशन पर हमला किया है. पुलिस स्टेशन का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है जहां अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में हमलावर यहां पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया.

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला?

दरअसल ये पूरा मामला एक विश्वविद्यालय से जुड़ा है. अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया करवाई थी. जिसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने खुद किया था. पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने मलिक को धमकाकर अरबों की जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में रियाज और उनकी बेटी का एक ऑडियो भी सामने आया था. इस ऑडियो में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की आवाज़ सुनाई दे रही थी. ऑडियो में इमरान खान की बीवी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सुनाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement