Advertisement

Sudan Port Airport: जारी हिंसा के बीच हुआ प्लेन हादसा, 4 सैनिकों समेत 9 की मौत

नई दिल्ली: सूडान में गृह युद्ध का 100 दिन पूरा हो चूका है. अभी तक हिंसा में 1136 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच सूडान एयरपोर्ट पर रविवार 23 जुलाई को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. सूडान की सेना के एक अधिकारी नें बयान जारी करते […]

Advertisement
Sudan Port Airport: जारी हिंसा के बीच हुआ प्लेन हादसा, 4 सैनिकों समेत 9 की मौत
  • July 24, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सूडान में गृह युद्ध का 100 दिन पूरा हो चूका है. अभी तक हिंसा में 1136 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच सूडान एयरपोर्ट पर रविवार 23 जुलाई को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. सूडान की सेना के एक अधिकारी नें बयान जारी करते हुए दुर्घटना की जानकारी दी. इस हादसे में 9 लोगों सहित चार सैनिको की मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि एंटोनोव प्लेन तकनिकी खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ये हादसा उस समय हुआ जब विमान उड़ान भर रहा था.

एग्जिट पॉइंट बन चुका है पोर्ट सूडान

सूडान में 15 अप्रैल 2023 से सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक RSF-रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच जंग जारी है. जिससे वहां फसें उत्तरी अफ्रीका के लोगों और राजनयिकों को सूडान से बाहर निकलने के लिए पोर्ट सूडान का इस्तेमाल एग्जिट पॉइंट के तौर पर किया जा रहा है.

1136 लोग हुए हिंसा का शिकार

सूडान में जारी जंग थम नहीं रही है. 23 जुलाई को इस युद्ध के 100 दिन पुरे हो चुके हैं. इस पर सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी है है कि हिंसा में अभी तक लगभग 1136 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि अन्य रिपोर्ट के हवाले से खबरे आर ही है कि हिंसा में इससे कहीं अधिक लोगों की जान गई है.

विस्थापितों की संख्या में इजाफा

सूडान से ऐसी खबरेंआ रही है कि अभी तक 30 लाख से अधिक लोग इस युद्ध के विस्थापित हो चुके हैं. इनमें तकरीबन 7 लाख से अधिक लोग मिश्र और चाड जैसे पड़ोसी देशो में शरणार्थी की तहर जीवन जीने को मजबूर हो गए है.

 

कराची की सीमा जयपुर से अंजू… कितनी अलग है भारत-पाक वाले दोनों प्रेम कहानियां ?

Advertisement