नई दिल्ली. 10 Years Old Mcdonalds Burger: आइसलैंड में पिछले करीब 10 सालों से मैक डी बर्गर और फ्रेंच फ्राइज को एक शीशे में किसी कीमती चीज की तरह बंद करके रखा गया है. खास बात है यह बर्गर अभी तक सड़ा नहीं है और 10 साल बाद भी बिल्कुल ताजा दिख रहा है. यह देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैक डी कंपनी ने कितने पावरफुल प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट्स को बनाने में करती है. बर्गर की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है और आप भी इस बर्गर को लाइव स्ट्रीम कर देख सकते हैं.
दरअसल फास्ट फूड कंपनी मैकडोनाल्ड्स ने साल 2009 में आइसलैंड में अपने तीनों आउटलेट को बंद कर दिया था. इसके बाद हजोरतुर स्मार्सन नाम के शख्स ने मैक डी की आखिरी मील खरीदकर अपने पास रख ली थी. हजोरतुर स्मार्सन ने कहा ‘मैंने मैकडॉनल्ड्स बंद होने के बाद से अंतिम मील खरीदने का फैसला किया था, मैंने सुना था कि मैकडोलाल्ड्स का बर्गर कभी खराब नहीं होता. इसलिए मैं देखना चाहता था कि ये सच है या नहीं.’
मैकडोनाल्ड्स की मील को खरीदे हुए अब करीब 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन बर्गर आज भी ताजा दिखता है. बता दें कि इस मैकडोनाल्ड्स के बर्गर को डिस्प्ले के लिए रखा गया है. बर्गर को अब सदर्न आइसलैंड के स्नोतरा हाउस हॉस्टल में रखा गया है. हॉस्टल का कहना है कि इस बर्गर को देखने के लिए करीब 400,000 लोग देखने के लिए आते हैं. इसके अलावा इस बर्गर को आप हॉस्टल की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. ऑनलाइन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
‘सोचिए क्या खा रहे हैं हम’
हॉस्टल मालिक का कहना है कि सोचने में यह मजाक सा लगता है. लेकिन बर्गर का इतने सालों तक ना सड़ा हमें सोचने पर जरूर मजबूर करता है कि हम क्या खा रहे हैं. बर्गर में कुछ खराबी नहीं आई है, सिर्फ उसके रैपर का कागज पुराना दिख रहा है. इससे साफ होता है कि मैकॉडोनाल्ड्स कितने ज्यादा पावरफुल कैमिकल्स प्रिजरवेटिव अपने प्रोटडक्टस को बनाने में इस्तेमाल करता है.
ये भी पढ़ें: Zantac Cancer: अगर आप भी ले रहें हैं जेंटेक दवाई तो तुरंत कर दें बंद, कैंसर का हो सकता है खतरा
क्या कहा मैकडोनाल्ड्स ने?
साल 2013 में बर्गर न सड़ने पर कंपनी ने कहा था कि अगर हमारे बर्गर को भी सही वातावरण में रखा जाए तो वे भी अन्य फूड आईटम की तरह सड़ जाएंगे, जिसमें मुख्यता नमी शामिल है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि बिना नमी के खाना सिर्फ सूखता है. हालांकि मैक डी ने अभी तक इस बर्गर के न सड़ने पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
How To Lose Fat By These Habits: इन बुरी आदतों को छोड़ने से छूमंतर होगा मोटापा, तेजी से घटेगा वजन
Weight Loss Tips: अगर करना चाहते हैं वेट लॉस तो फाइबर से भरपूर ब्रेकफास्ट से करें दिन की शुरुआत
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…