Inkhabar logo
Google News
Mexico Truck Accident: मेक्सिको बॉर्डर पर ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत, 25 घायल

Mexico Truck Accident: मेक्सिको बॉर्डर पर ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत, 25 घायल

नई दिल्ली: मैक्सिको में सड़क पर एक कार्गो ट्रक के पलट जाने से 10 प्रवासियों की मौत हो गई है. जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना ग्वाटेमाला की सीमा के पास मैक्सिको राज्य के चियापास में हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक मेक्सिको के चियापास राज्य
से पिजिजियापन राजमार्ग से क्यूबा के नागरिकों को अवैध तरीके से ले जा रहा था. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में निकल कर सामने आया है कि तेज गति से ट्रक चलने के कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई है.

नाबालिग की भी हुई मौत

घटना के बाद जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया. उन्होंने बताया कि मरने वालों में 10 महिलाएं और एक नाबालिग भी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के देश से भी संपर्क किया जा रहा है. उन देशों बता दिया गया ही कि दुर्घटना में उनके कितने नागरिक घायल हुए हैं. बता दें कि कैरिबियन देशों के प्रवासी अक्सर अमेरिका पहुंचने के लिए ट्रकों और ट्रेलरों का इस्तेमाल करते हैं. जो मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में प्रवेश करते हैं.

पहले भी हुई है घटना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में चियापास राज्य में प्रवासियों को ले जा रहा एक ट्रक पलट गया था जिसमें 55 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले बीते गुरुवार को चियापास राज्य में भी एक ट्रक पलट गया था जिसमें 2 प्रवासियों की मौत हो गई थी.

जानें महात्मा गांधी ने भागलपुर में 5 रुपए में ऑटोग्राफ देकर कैसे बाढ़ पीड़ितों के लिए इकट्ठा किया पैसा

Tags

Caribbean CountryCentral American CountryChiapas stateCuban Migrantsfatal crashGuatemala BordermexicoMexico BorderMezcalapaNational Migration Institutetruck accidentWorld News
विज्ञापन