Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तन में पुलिसकर्मी के खाते में आए 10 करोड़, बैंक ने अकाउंट किया ब्लॉक

पाकिस्तन में पुलिसकर्मी के खाते में आए 10 करोड़, बैंक ने अकाउंट किया ब्लॉक

नई दिल्ली: पुलिसकर्मी ने कहा कि मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक की ओर से मुझे संपर्क किया गया. उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने फ्रीज कर दिया। पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिसकर्मी के खाते में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है. अनजान सोर्स से […]

Advertisement
Aamir Gopang
  • November 7, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पुलिसकर्मी ने कहा कि मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक की ओर से मुझे संपर्क किया गया. उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने फ्रीज कर दिया।

पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिसकर्मी के खाते में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है. अनजान सोर्स से बैंक खाते में 10 करोड़ रुपये आने से पुलिसकर्मी कुछ ही क्षणों में करोड़पति बन गया. पुलिसकर्मी आमिर गोपांग ने बताया कि मैं हेरान हो गया क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कभी भी कुछ हजार रुपये से अधिक नहीं आए।

उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक की ओर से मुझे संपर्क किया और मुझे कहा कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये आए है. आमिर गोपांग ने बताया कि उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है. उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने फ्रीज कर दिया था क्योंकि वे जांच-पड़ताल कर रहे है।

तीन पुलिसवालों के खातों में आए करोड़ों रुपये

लरकाना और सुक्कुर में इसी तरह अन्य पुलिस अधिकारियों के भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम आए है. लरकाना में 3 पुलिस अधिकारियों को यह पता चला कि उनमें से हर के खाते में पांच करोड़ रुपये आए थे, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक खातों में भी इतनी ही धन राशि थी।

खबरों के मुताबिक लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि तीनों ने इस बात की जानकारी से मना किया है कि उनके खातों में कड़ोरो रुपये कैसे आया।

ऐसा मामला आस्ट्रेलिया में भी सामने आया

हाल ही में आस्ट्रेलिया से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया था. एक ऑस्ट्रेलियाई रैपर के बैंक खाते में गलती से 6 करोड़ रुपये आ गए थे. एक कपल ने पैसा ट्रांसफर करते वक्त गलती से 24 वर्षीय अब्देल के खाते में पैसा भेज दिया. रैपर अब्देल ने इस पैसे से महंगे कपड़े के अलावा अपने दोस्तों को पार्टी भी दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अब्देल को गिरफ्तार कर लिया और बहुत जल्द ही अदालत आरोपी व्यक्ति को सजा सुनाएगी।

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement