Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • US Shutdown: अमेरिका में टला शटडाउन का खतरा, फंडिंग बिल को संसद ने दी मंजूरी

US Shutdown: अमेरिका में टला शटडाउन का खतरा, फंडिंग बिल को संसद ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: अमेरिका में शटडाउन का खतरा एक अक्तूबर से लगभग टल गया है. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट और निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने संघ सरकार को 45 दिन की फंडिंग के लिए पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी है. निचले सदन ने समझौता निधि उपाय बिल को 335/91 वोट के अंतर […]

Advertisement
US Shutdown: अमेरिका में टला शटडाउन का खतरा, फंडिंग बिल को संसद ने दी मंजूरी
  • October 1, 2023 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका में शटडाउन का खतरा एक अक्तूबर से लगभग टल गया है. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट और निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने संघ सरकार को 45 दिन की फंडिंग के लिए पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी है. निचले सदन ने समझौता निधि उपाय बिल को 335/91 वोट के अंतर से पारित किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनेट से बिल को मंजूरी मिलने के बाद नवंबर तक के लिए शटडाउन का खतरा टल जाएगा.

रिपब्लिकन सांसदों ने फंडिंग बिल का किया समर्थन

डेमोक्रेट समेत अधिकतर रिपब्लिकन सांसदों ने भी फंडिंग बिल के समर्थन में अपना मत दिया. हालांकि 90 रिपब्लिकन सांसदों ने फंडिंग बिल का विरोध भी किया. निकले सदन से पास होने के बाद विधेयक को सरकार ने उच्च सदन सीनेट के पास भेज दिया. जहां इसे भारी बहुमत से पास कर दिया गया. सीनेट में बिल के समर्थन में 88 सांसदों ने अपना मत दिया जबकि विरोध में केवल नौ वोट ही पड़े. बता दें कि यह विधेयक आने वाले 17 नवंबर तक यानी 45 दिन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन सरकार को फंड मुहैया कराएगा. इतना ही नहीं सीनेट के प्रस्ताव में यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए छह बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि देने का प्रावधान किया गया है.

स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने क्या कहा?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदन में इस बिल को पास करने के लिए सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार हाउस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी के खर्च में कटौती की मांग से पीछे हटने के बाद इस विधेयक को पास किया जा सका. विधेयक पर सदन में मतदान से पहले मैकार्थी ने कहा कि हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर हम समझदारी दिखाएंगे और सरकार का साथ देंगे.

चंद्रबाबू नायडू के बाद अब बेटे नारा लोकेश को सीआईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

Advertisement