A view of the sea

छोटे अंबानी 'अनंत' की 10 करोड़ वाली कार देख हैरान जाएंगे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 10 करोड़ वाली कार खूब सुर्खियां बटोर रही है।

अनंत इस ऑरेंज रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज कार में बैठकर दुबई शापिंग करने पहुंचे।

2020 में भारत में लॉन्च हुई इस कार की कीमत टैक्स लगाकर 10 करोड़ रुपये है।

भारत में सिर्फ तीन लोगों- मुकेश अंबानी, शाहरुख खान और बिजनेसमैन नसीर खान के पास यह कार है।

ये भी देखें