फ्लाइट में इस फल को नहीं लेकर जा सकते हैं, जानें इसके पीछे की वजह
फ्लाइट में सफर के दौरान कई बार यात्री अपने बैग में फल समेत कुछ अन्य खाने का सामान लेकर जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि फ्लाइट में सभी सामान को लेकर जाना मना है.
फ्लाइट में सफर करने से पहले आपको हर नियम के बारे में जाना जरूरी होता है. क्योंकि सफर के दौरान आप फ्लाइट में सभी सामान को लेकर नहीं जा सकते हैं.
सफर में खाने के लिए अधिकांश लोग फल रख लेते हैं. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि फ्लाइट में सफर के दौरान आप सभी फल भी लेकर नहीं जा सकते हैं.
कुछ खाने का सामान भी सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान आपके बैग से निकाला जा सकता है.
बता दें कि फ्लाइट में सफर के दौरान आप नारियल लेकर नहीं जा सकते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि फ्लाइट में पूजा के लिए भी लोग नारियल लेकर जाते हैं.
लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान नारियल बाहर रख लिया जाता है और इसे अंदर लेकर जाने की मनाही होती है.
जानकारी के मुताबिक नारियल तेल को ज्वलनशील तेल माना जाता है. ये भी एक कारण है कि इसको फ्लाइट में लेकर नहीं जा सकते हैं.