दुनिया का सबसे महंगा अंगूर, 14 साल में पकता फिर लाखों में बिकता

भारत में हरे अंगूर 60 से 80 रुपये किलो बिकते हैं.

वहीं ब्लैक ग्रेप्स की कीमत 80 से 120 रुपये किलो है.

अंगूर खाने के लिए आपको 60 से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने होते हैं और इतने से पैसे में एक किलो अंगूर आ जाते हैं.

लेकिन रूबी रोमन अंगूर खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं.

खास बात है कि रूबी रोमन अंगूर पाने के लिए 14 साल तक इंतजार करना पड़ता है.

2008 में जापानी किसान त्सुतोमु ताकेमोरी द्वारा उत्पादित इस प्रकार के पहले अंगूर की नीलामी की गई थी.

14 साल की मेहनत के बाद अंगूर का एक गुच्छा 910 डॉलर यानी 75 हजार में बिका था.

रूबी रोमन अंगूर में कम एसिड और ज्यादा मिठास होती है और यह बहुत रसदार होता है. प्रत्येक अंगूर का वजन लगभग 20 ग्राम होता है.