दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी का बात की जाए तो यह सऊदी अरब में मौजूद है.

सऊदी अरब के शहर मक्का में बनी इस घड़ी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है. इस घड़ी का नाम 'अबराज अल बैत क्लॉक' रखा गया है.

इस घड़ी का साइज इतना बड़ा है कि इसे बनाने के लिए 10 साल का वक्त लग गया.

बता दें यह दुनिया का सबसे ऊंचा क्लॉक टावर है. इसकी ऊंचाई इतनी है कि अगर कोई 25 किलोमीटर दूर हैं तो भी इस घड़ी को देख सकता है.

इस घड़ी की कीमत की बात की जाए तो इसे बनाने में कुल 123 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.  इसकी सजावट को बढ़ाने के लिए 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.

इसके साथ ही इसमें 20 लाख एलईडी ब्लब भी लगाए गए हैं. इस घड़ी को मक्का राॅयल क्लाॅक टाॅवर भी कहा जाता है.

मक्का रॉयल क्लॉक टॉवर में लगी घड़ी की एक सुई का वजन जानकर चौंक जाएंगे आप. इस घड़ी में लगी मिनट की की सुई का वजन 7 टन है.

तो वहीं घड़ी की घंटे की सुई का वजन 6.5 टन है. इस घड़ी के कुल वजन की बात की जाए तो वह 21 टन के आस पास है.