दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला सांप

साइडवाइंडर सांप एक जहरीला पिट वाइपर है, जो नॉर्थ-वेस्ट मैक्सिको के रेगिस्तान में पाए जाते हैं.

1 घंटे में चलती है 17 किलोमीटर

यह एक छोटा सांप होता है जो 18-32 इंच तक लंबा हो सकता है.

साइडवाइंडर स्नेक की आंखों के ऊपर सिर पर छोटे-छोटे सींग होते हैं, जो छलावरण में हेल्पफुल और रेत में छिपते समय आंखों पर रेत न पड़े, इसके लिए होते हैं.

इस सांप की पूंछ और उसका सिर उसे आगे चलने में मदद करता है