पिछले कुछ समय तक दिल्ली में कैब ड्राइवर कैब में कंडोम रखते थे

आज हम आपको बताते हैं कि फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम क्यों रखना चाहिए

इसको इस लिए रखा जाता है कि इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जा सके

अगर बैंडेज या कोई अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो, तो यह काम आ सकता है

कंडोम को कटे या खुले घाव पर डालकर इसे टाइट बांधकर ब्लीडिंग को कंट्रोल किया जा सकता है

कंडोम एक ऐसा रबड़ होता है, जिससे आप किसी भी चीज को टाइट बांध सकते हैं

इससे खून बहने से रोका जा सकता है, यह घाव को साफ और सूखा रखने में मदद करता है

कंडोम इमरजेंसी सिचुएशन में उपयोगी साबित हो सकता है