A view of the sea

अमेरिका में मंगलवार को ही वोटिंग क्यों होती है?

अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।  

क्या आपको मालूम है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए यहां मंगलवार को ही मतदान होता है।  

अमेरिका में यह पहले से तय है कि जिस साल चुनाव होगा, उसके नवंबर महीने में पहले मंगलवार को वोटिंग होगी।  

100 साल पहले जब अमेरिका किसानों का देश था। एक बड़ा वर्ग खेती का काम करते थे।  

नवंबर का महीना इसलिए चुना गया क्योंकि न ज्यादा सर्दी होती है न गर्मी। खेती के लिए भी मौसम ठीक है। 

रविवार को चर्च जाना होता था और बुधवार को बाजार लगता था।  

इसके बाद सोमवार और गुरुवार को छोड़कर मंगलवार का दिन वोटिंग के लिए चुना गया।  

ये भी देखें