आपने गुड फ्राइडे के बारे में कई बार सुना होगा, परंतु क्या आपने अशुभ फ्राइडे के बारे में सुना है।
जब शुक्रवार को 13 तारीख होती है तो उसे अनलकी माना जाता है और इस दिन लोग अपने घरों से निकलने से भी डरते हैं।
फ्राइडे 13 को अशुभ और असंतुलित माना जाता है। लोग इस संख्या से इतना दूर भागते हैं कि 13 नंबर की सड़क, गली और यहां तक की कोई घर का नंबर भी 13 नहीं रखता है।
शुक्रवार और 13 तारीख के एक साथ पड़ जाने पर यूरोपीय देशों में लोग डरते हैं। लोग इस दिन कोई खास काम तक नहीं करते हैं।
ईसाई धर्म के अनुसार इस तारीख को अशुभ माना जाता है, क्योंकि जुडास को ईसा मसीह का 13वां शिष्य समझा जाता था और उसी ने जीसस को धोखा दिया था। इसको लेकर एक मान्यता ‘द लास्ट सपर’ के तौर पर कही जाती है।
शुक्रवार 13 तारीख के दिन ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, इसलिए इसको अशुभ माना जाता है।
19वीं शताब्दी में अमेरिका में लोगों को फांसी की सजा देने की घटनाएं शुक्रवार को ही हुई थीं।
‘फ्राइडे द थर्टिंथ’ नाम की हॉरर फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी इस बात को बढ़ावा दिया था।