A view of the sea

भारत में बीयर पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है

इसके अलावा बीयर की वैरायटी भी लगातार बढ़ती जा रही है

हमारे देश भारत में तकरीबन 100 से ज्यादा तरह की बियर बनाई जाती है

क्या आपने कभी सोचा है कि बियर की बोतलें ज्यादातर ग्रीन या ब्राउन कलर में ही क्यों आती हैं?

19वीं सदी से बियर को कांच की बोतलों में भरा जा रहा है

ब्राउन या भूरी बोतलें हानिकारक यूवी किरणों को बियर में प्रवेश करने से रोकती है.

ये बीयर में मौजूद sensitive compounds को chemical reactions से बचाती हैं.

अगर ऐसा हुआ तो फिर बियर का टेस्ट बिगड़ने लगेगा. जबकि ब्राउन बोतलें बियर के स्वाद की शुद्धता सुनिश्चित करती हैं.

ये भी देखें