आखिर क्यों इतना मंहगा होता है फ्लाइट में बिजनेस क्लास का टिकट?

फ्लाइट में सफर करना कई लोगों का सपना होता है, वहीं कई लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में ये बेहद आम बात है.

ऐसे में जब भी फ्लाइट की बिजनेस क्लास सीट की बात होती है तो सभी के मन में ये सवाल उठता है, आखिर फ्लाइट में बिजनेस क्लास का टिकट इतना मंहगा क्यों होता है और आखिर उसमें सफर कैसा होता है.

दरअसल जिस तरह ट्रेन के कोच एसी-1, एसी-2 और एसी-3 में बंटे होते हैं उसी तरह फ्लाइट में भी बिजनेस और इकोनॉमी क्लास होते हैं.

बिजनेस क्लास फ्लाइट में अपर वर्जन होता है, जिसमें सफर करने के लिए अच्छे खासे पैसे चुकाने पड़ते हैं.

जिसके बदले उसमें सफर करने वालों को सुविधाएं भी अच्छी खासी मिलती हैं.

जहां इकोनॉमी क्लास की सीट बस की तरह होती है वहीं इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले को अच्छा खासा स्पेस मिलता है.

इसके अलावा अलग से बैगेज अलाउंस भी बिजनेस क्लास का टिकट लेने वालों को दिया जाता है.

वहीं फ्लाइट में सफर से पहले अलग से वेटिंग रूम के अलावा उन्हें बोर्डिंग के समय भी प्राथमिकता दी जाती है.