आसमान में हवाई जहाज को उड़ते देख हर किसी को अच्छा लगता है
हर रोज लाखों लोग विमान पर सफर करते हैं वहीं कुछ लोग नहीं कर पाते हैं
विमान को देखकर हर किसी को यही लगता है कि विमान सीधी रेखा में उड़ रहा है
अगर आप एयर ट्रैफिक वेबसाइट से ट्रैक से करेंगे तो पाएंगे कि ये कभी भी सीधी दिशा में नहीं चलते
विमान के सीधी रेखा में न चलने के पीछे ट्रैफिक भी एक वजह है. कई बार एयर ट्रैफिक के कारण रूट में थोड़ा बदलाव होता है.
हवा में बदलाव होने पर कई बार विमान को रूट बदलना पड़ता है, इसलिए भी यह सीधी रेखा में नहीं चल पाता.