Dec 03, 2024
Aprajita Anand
आसमान में हवाई जहाज को उड़ते देख हर किसी को अच्छा लगता है
हर रोज लाखों लोग विमान पर सफर करते हैं वहीं कुछ लोग नहीं कर पाते हैं
विमान को देखकर हर किसी को यही लगता है कि विमान सीधी रेखा में उड़ रहा है
अगर आप एयर ट्रैफिक वेबसाइट से ट्रैक से करेंगे तो पाएंगे कि ये कभी भी सीधी दिशा में नहीं चलते
विमान के सीधी रेखा में न चलने के पीछे ट्रैफिक भी एक वजह है. कई बार एयर ट्रैफिक के कारण रूट में थोड़ा बदलाव होता है.
हवा में बदलाव होने पर कई बार विमान को रूट बदलना पड़ता है, इसलिए भी यह सीधी रेखा में नहीं चल पाता.
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां