A view of the sea

हिंदू धर्म में शादियां रात में क्यों होती हैं?

इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं.

रात में शादी करने की सलाह दी जाती है . क्योंकि रात के समय ध्रुव तारा दिखाई देता है. .

ध्रुव तारा स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. .

यदि विवाह के समय ध्रुव तारे को साक्षी मानकर फेरे लिए जाएं तो जन्म-जन्मांतर तक रिश्ता कायम रहता है. .

.ध्रुव तारे का संबंध शुक्र से भी बताया गया है.

शुक्र विवाह और वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह है.

.वहीं शुक्र की वजह से जीवन में सुख शांति भी आती है.

पति और पत्नी दोनों ही ध्रुव तारे की तरह प्यार और स्नेह का आशीर्वाद पाएं, इसी वजह से रात में शादी होती हैं.

ये भी देखें