पिछले 10 सालों में भारतीय रेलवे ने 31 हजार किलोमीटर लम्‍बे रेलवे ट्रैक का निर्माण किया है, जिसकी कई खूबियां हैं.

कभी आपने गौर किया है कि भारतीय रेल की पटरियों पर कभी जंग नहीं लगती. जानिए ऐसा क्‍यों है.

रेल की पटरियों पर जंग न लगने की वजह है इसका मैटेरियल. इसे खास तरह की स्‍टील से बनाया जाता है जिसमें मैग्‍नीज होता है.

पटरियों में इस्‍तेमाल होने वाले स्‍टील में 12 फीसदी मैग्‍नीज और 0.8% कार्बन होता है. इन पर आयरन ऑक्‍साइड नहीं बनता है.

रेलवे की पटरियों पर आयरन ऑक्‍साइड न बनने के कारण ये जंग से सुरक्षित रहती

लाल रंग वाले कोच में डिस्‍क ब्रेक होती है जो तेजी से ट्रेन रोकती है.

इसका इस्‍तेमाल राजधानी और शताब्‍दी ट्रेन में होता है.