दुनियाभर में सभी धर्म के लोग रहते हैं, लोगों की अपनी मान्यताएं और कल्चर है

इस्लाम को मानने वालों की आबादी दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है

सभी मुसलमानों में एक बात कॉमन है कि वह नमाज और कुरान शरीफ पढ़ने के दौरान टोपी लगाते हैं

टोपी पहनना सुन्नत है और नामज का कुरान शरीफ की तिलावत करने के दौरान इसे पहनना शिष्टाचार माना जाता है

कोई शख्स फैशन के कारण नमाज में टोपी नहीं पहनता है, तो उसकी नमाज मकरूह मानी जाएगी