हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
ऐसे में कई नेता वोट डालने पहुंचे और जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
इसी बीच BJP के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल अनोखे अंदाज में वोट डालने पहुंचे. नवीन जिंदल घोड़े पर सवार हो कर पोलिंग बूथ पहुंचे.
जब BJP सांसद घोड़े पर सवार होकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए एक तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घोड़े पर सवार होकर वोट देने आने के पीछे की वजह बताते हुए नवीन जिंदल ने कहा, किसी शुभ काम के लिए घोड़े पर जाना अच्छा माना जाता है
विपक्ष की नाराजगी पर उन्होंने कहा, अगर उन्हें मेरी लोकप्रियता, BJP पार्टी की लोकप्रियता से दर्द होता है तो ये उनका काम है. अपनी मां को लेकर नवीन जिंदल ने कहा, सावित्री जिंदल जी हिसार से चुनाव लड़ रही है, लेकिन इसका निर्णय जनता करेगी.
नवीन जिंदल ने कहा, इतिहास खुद को दोहराएगा, जिसकी सरकार केंद्र में है, उसकी सरकार हरियाणा में बन गई है. हरियाणा की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी
सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि अगर सरकार बनी तो नायब सैनी जी हमारे मुख्यमंत्री होंगे.