जंगली सुअर के दांत क्यों बिकते हैं महंगे?
देश में जंगली सुअर के दांत बेचना गैरकानूनी है.
झारखंड में पिछले साल 30 सूअर के दांत पकड़े गए थे, जिनकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही थी.
इसके मुताबिक एक दांत की कीमत 20 लाख होती है.
जंगली सूअरों के बाहर निकले दांतों की कीमत ज्यादा होती है, जो तस्करी के जरिए भारत से बाहर बेचा जाता है.
जंगली सुअर के दांतों का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र में किया जाता है.
कई लोग लग्जरी के तौर पर भी इसे महंगे रेट में खरीदते हैं.
इस वजह से जंगली सुअर के दांत महंगे होते हैं.