फ्लश में क्यों होते हैं दो बटन? जानिए
फ्लश में लगे दो बटन का मतलब पानी बचाना है.
दोनों बटन का अलग-अलग आकार होता है.
छोटे बटन को दबाने से 3 से 4 लीटर पानी निकलता है.
वहीं बड़े बटन को दबाने से 6 से 9 लीटर पानी निकलता है.
दोनों बटनों को अलग-अलग उपयोग के लिए बनाया गया है.
आप जब टॉयलेट में मल त्यागने जाते हैं तो बड़े बटन का इस्तेमाल करते हैं.
वहीं आप जब टॉयलेट में पेशाब करने जाते हैं तो छोटे बटन का इस्तेमाल करते हैं.
डबल फ्लश का आईडिया अमेरिका के इंडस्ट्रियलिस्ट डिजाइनर विक्टर पापानेक का था.
इसका इस्तेमाल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया था.
इसके बाद फ्लश को धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लागू कर दिया गया.