अक्सर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें बिल्लियां खीरा देखकर चौंकने और भागने लगती हैं. 

आइए जानते हैं कि आखिर बिल्लियां खीरे से इतना क्यों डरती हैं.

दरअसल, जब बिल्लियों को कोई चीज आचानक से दिखती है तो वह उसे देखकर चौंक जाती हैं. 

बिल्लियां अचानक से दिखने वाली चीज से खतरा महसूस करती हैं और घबराकर कूद जाती हैं या भाग जाती हैं.

खीरे का रंग और बनावट एक सांप जैसी होती है, जिससे बिल्लियां खतरा महसूस करती हैं. 

अपनी सुरक्षा के लिए बिल्लियां सांप जैसे जीवों से बचकर रहती हैं और खीरा भी उन्हें सांप जैसा लगता है.

अगर आपने बिल्लियों के खाना खाते समय खीरा उसके सामने रखा तो वह ज्यादा डर सकती है. 

बिल्लियों को डराना अच्छी बात नहीं है. इससे उन्हें  तनाव हो सकता है, इसलिए इन सब चीजों को उनसे दूर रखना चाहिए.